वो मशाल सी जलती रूह मेरी मै ठण्डी बर्फ सी थमी खड़ी वो कहती तू जल तू चल तू उड़ हवा मे मै खम्बे सी जमीन पर खड़ी रही वो कहती चमका अपनी तकदीर समेट सारे ख़ूबसूरत सितारे मै अंधेरे मे लिपटी हुई खड़ी रही वो कहती अब बदल तू राह अपनी मै वही बीच रास्ते पर खड़ी इंतेजार करती रही वो कहती हाथ बड़ा उजाले की ओर अब में वही भँधि पुराने ख्वाबों में जकड़ी खड़ी रही।। #yqbaba #yqdidi #yadada #life #yqhindi #thoughts #feelings #random