Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्ता दिल से निभाया था, झूठा प्यार नहीं था l भरो

रिश्ता दिल से निभाया था, 
झूठा प्यार नहीं था l
भरोसा उन पर किया था, 
वक़्त पर एतबार नहीं था ll  

भूल जाते सारे 
गिले, शिकवे और बादे l 
ये समझौता करने वाला, 
कोई व्यापार नहीं था ll 

निभाते भी कैसे वो, 
सारी रश्में और कसमें l 
इतना भी ज्यादा उनमें, 
कोई खुमार नहीं था ll 

हाथों को थाम रखते मेरे, 
मरते दम तक के लिए l 
वो सिर्फ़ मोहब्बत थी मेरी, 
बिजली का तार नहीं था ll 
#Anil_kr..✍@selfwritten wo sirf #mohabbat thi meri 
#bijli ka tar nahi tha// written by @anil_kr93
रिश्ता दिल से निभाया था, 
झूठा प्यार नहीं था l
भरोसा उन पर किया था, 
वक़्त पर एतबार नहीं था ll  

भूल जाते सारे 
गिले, शिकवे और बादे l 
ये समझौता करने वाला, 
कोई व्यापार नहीं था ll 

निभाते भी कैसे वो, 
सारी रश्में और कसमें l 
इतना भी ज्यादा उनमें, 
कोई खुमार नहीं था ll 

हाथों को थाम रखते मेरे, 
मरते दम तक के लिए l 
वो सिर्फ़ मोहब्बत थी मेरी, 
बिजली का तार नहीं था ll 
#Anil_kr..✍@selfwritten wo sirf #mohabbat thi meri 
#bijli ka tar nahi tha// written by @anil_kr93