Nojoto: Largest Storytelling Platform

ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के ल

ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के लिए हम दूसरों को सद्भावना देते देते अपना सब कुछ भूल बैठे और आजकल हमारे बच्चे यह तो इनको हम लोग बैकवर्ड लगते हैं यह मॉर्डन होते  जा रहे हैं नंगापन फैशन हो गया है*हम  सभी  के  लिये  सोचने  वाला  तथ्य -*
पेठा ,
बेसन के लड्डू ,
गाजर का हलवा ,
रसगुल्ला ,
गुलाब जामुन ,
जलेबी,
कलाकंद,
खोपरा पाक ,
खीर ,
नानखटाई ,
100 तरह के पेडे ,
काजू कतली ,
रसमलाई ,
सोहन हलवा ,
बूंदी ,
बरफी ,
50 तरह के श्रीखंड ,
पूरण पोली ,
आम रस ,
दुधि हलवा ,
गोल पापड़ी ,
मोहन थाल ,
सक्कर पारा,
तिलगुड़ के लड्डू ,
बेसन के लड्डू,
मुम्बई आइस हलवा ,
चीकू बर्फी,
चूरमा लड्डू,
घुघरा,
हलवा,
खजूर पाक,
मगज पाक,
रेवडी,
घेवर वगैरह वगैरह

जैसी हज़ारों शुध्द मीठी चीजें जिस देश के लोग बनाना और खाना जानते हों , उस देश में चॉकलेट दिवस मनाना और कुछ मीठा हो जाये कह के करोडों की चॉकलेट बेच के विदेशी कम्पनियों का हमारा करोडों रूपया लूट लेना ये दर्शाता है कि........ हम सब को यह सिखाया जा रहा है कि मिठाई खाने से शुगर हो जाती है यह चॉकलेट खाने से कुछ नहीं होता  कोई बीमारी तो उसको खाने से भी होती होगी 👆!हमारा कितना बौद्धिक और नैतिक पतन हो गया है..और हम कितना नीचे गिर गए हैं...... !!
अरे हमारे देश में रोज मीठे का डे होता है ठाकुर जी का भोग लगाओ और सारे घर को खिलाओ और हम आजकल फैशन के चक्कर में सब कुछ भूलतेजा रहे हैं ध्यान देना बुरा लगे तो लगना भी चाहिए इसलिए तो कहा है मैंने🙏🙏जय जय श्री राधे
                      🙏🙏☺️🚩

©पण्डित राहुल  पाण्डेय ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के लिए हम दूसरों को सद्भावना देते देते अपना सब कुछ भूल बैठे और आजकल हमारे बच्चे यह तो इनको हम लोग बैकवर्ड लगते हैं यह मॉर्डन होते  जा रहे हैं नंगापन फैशन हो गया है*हम  सभी  के  लिये  सोचने  वाला  तथ्य -*
पेठा ,
बेसन के लड्डू ,
गाजर का हलवा ,
रसगुल्ला ,
गुलाब जामुन ,
जलेबी,
कलाकंद,
ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के लिए हम दूसरों को सद्भावना देते देते अपना सब कुछ भूल बैठे और आजकल हमारे बच्चे यह तो इनको हम लोग बैकवर्ड लगते हैं यह मॉर्डन होते  जा रहे हैं नंगापन फैशन हो गया है*हम  सभी  के  लिये  सोचने  वाला  तथ्य -*
पेठा ,
बेसन के लड्डू ,
गाजर का हलवा ,
रसगुल्ला ,
गुलाब जामुन ,
जलेबी,
कलाकंद,
खोपरा पाक ,
खीर ,
नानखटाई ,
100 तरह के पेडे ,
काजू कतली ,
रसमलाई ,
सोहन हलवा ,
बूंदी ,
बरफी ,
50 तरह के श्रीखंड ,
पूरण पोली ,
आम रस ,
दुधि हलवा ,
गोल पापड़ी ,
मोहन थाल ,
सक्कर पारा,
तिलगुड़ के लड्डू ,
बेसन के लड्डू,
मुम्बई आइस हलवा ,
चीकू बर्फी,
चूरमा लड्डू,
घुघरा,
हलवा,
खजूर पाक,
मगज पाक,
रेवडी,
घेवर वगैरह वगैरह

जैसी हज़ारों शुध्द मीठी चीजें जिस देश के लोग बनाना और खाना जानते हों , उस देश में चॉकलेट दिवस मनाना और कुछ मीठा हो जाये कह के करोडों की चॉकलेट बेच के विदेशी कम्पनियों का हमारा करोडों रूपया लूट लेना ये दर्शाता है कि........ हम सब को यह सिखाया जा रहा है कि मिठाई खाने से शुगर हो जाती है यह चॉकलेट खाने से कुछ नहीं होता  कोई बीमारी तो उसको खाने से भी होती होगी 👆!हमारा कितना बौद्धिक और नैतिक पतन हो गया है..और हम कितना नीचे गिर गए हैं...... !!
अरे हमारे देश में रोज मीठे का डे होता है ठाकुर जी का भोग लगाओ और सारे घर को खिलाओ और हम आजकल फैशन के चक्कर में सब कुछ भूलतेजा रहे हैं ध्यान देना बुरा लगे तो लगना भी चाहिए इसलिए तो कहा है मैंने🙏🙏जय जय श्री राधे
                      🙏🙏☺️🚩

©पण्डित राहुल  पाण्डेय ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के लिए हम दूसरों को सद्भावना देते देते अपना सब कुछ भूल बैठे और आजकल हमारे बच्चे यह तो इनको हम लोग बैकवर्ड लगते हैं यह मॉर्डन होते  जा रहे हैं नंगापन फैशन हो गया है*हम  सभी  के  लिये  सोचने  वाला  तथ्य -*
पेठा ,
बेसन के लड्डू ,
गाजर का हलवा ,
रसगुल्ला ,
गुलाब जामुन ,
जलेबी,
कलाकंद,