Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पिताजी, बाबूजी, पापा , अब्बा, नन्ना , अप्पा,

White पिताजी, बाबूजी, पापा , अब्बा, नन्ना , अप्पा, बापूजी, बाबा, तात ! 
ना जाने कितने ही नामों से पुकारे जाते है वो शख्स 
जो हमें उंगली पकड़ कर चलना सिखाते है , 
मेहनत करने का मार्ग बतलाते है, संघर्षों से कैसे सामना करना होता है, 
साहस से कैसे डटे रहना है , हिम्मत से कैसे लड़ना है ये सब कुछ हमे बताते है !
वो एक शख्स जो पूरे परिवार को अकेला ही संभालता है 
उनके मेहनत के बटुए में परिवार के खुशियों का खज़ाना होता है 
उनके मेहनत किए हुए हाथ बच्चों का परवरिश कर भविष्य सवारता है
हम सब तो अच्छे अच्छे खाते है पहनते है मगर 
वो शख्स एक निवाला और एक ही कपड़े में संतुष्ट रहता है
 मेहनत और ईमानदारी से वो शख्स डटे रहता है
वो शख्स अपनी तकलीफ भूलकर सबके लिए वो जीता है
भगवान को तो नही देखा मैंने शायद 
पर भगवान से भी अच्छे मेरे “ पिता ” है !
- अभय साव

©Abhay Shaw (8100233007)
  #fathers_day 
#LIFENEVERDIES