तुझमें तमीज़, मुझे जाहिल बताया है, मगरूर फ़रिश्तों ने फ़रमान सुनाया है। मेरे चेहरे पे ख़ून के निशान मत ढूँढ, हमने भी बहुतों को क़ातिल बनाया है। आसान है मिलकर बिछड़ जाना शायद, इसीलिए तो खुदा ने दिल बनाया है। #जाहिल #vatsa #yqbaba #yqdidi #dsvatsa #dil #hindishayari तुझमें तमीज़, मुझे जाहिल बताया है, मगरूर फ़रिश्तों ने फ़रमान सुनाया है। मेरे चेहरे पे ख़ून के निशान मत ढूँढ, हमने भी बहुतों को क़ातिल बनाया है।