Nojoto: Largest Storytelling Platform

मकाँ के रास्ते बदलें ताकि मंज़िल का रास्ता मिल जा

मकाँ के रास्ते बदलें 
ताकि मंज़िल का रास्ता 
मिल जाए लेकिन,
हार मानने का इरादा 
नही है हमारा।

दिनों दिन हमने
किताबों की ख़ाक
छानी है,असफलताएं 
ओढ़ी है मग़र
हौसला टूटा नही हमारा।

अंतहीन सफ़र में चुका 
दी इतनी लागतें कि
उसपर भी अधिकार सा है 
दिल टूटा सही मग़र
इश्क़ तो इश्क़ है हमारा

हमनें बंद दरवाज़ों और
खिड़कियों में अनगिनत साँसे ली
बल्बों को ही सूर्य समझा
ऐसे तो ख़त्म नही होगा सफ़र हमारा।

हम जरूर इक रोज़ कुछ बड़ा करेंगे!!  #cinemagraph #yourquotedidi #yourquotebaba #कोराकाग़ज़ #collabwithrestzone   #collabwithकोराकाग़ज़ #yqdidi #आशुतोष_अंजान
मकाँ के रास्ते बदलें 
ताकि मंज़िल का रास्ता 
मिल जाए लेकिन,
हार मानने का इरादा 
नही है हमारा।

दिनों दिन हमने
किताबों की ख़ाक
छानी है,असफलताएं 
ओढ़ी है मग़र
हौसला टूटा नही हमारा।

अंतहीन सफ़र में चुका 
दी इतनी लागतें कि
उसपर भी अधिकार सा है 
दिल टूटा सही मग़र
इश्क़ तो इश्क़ है हमारा

हमनें बंद दरवाज़ों और
खिड़कियों में अनगिनत साँसे ली
बल्बों को ही सूर्य समझा
ऐसे तो ख़त्म नही होगा सफ़र हमारा।

हम जरूर इक रोज़ कुछ बड़ा करेंगे!!  #cinemagraph #yourquotedidi #yourquotebaba #कोराकाग़ज़ #collabwithrestzone   #collabwithकोराकाग़ज़ #yqdidi #आशुतोष_अंजान