मैं सौभाग्यशालिनी हूँ क्योंकि मैं भावों को शब्दों के पर देती हूँ नभ में उड़ा उन्हें नये अर्थों के घर देती हूँ वो खिलखिलाते जब दूर तलक उड़ जाते मैं मन ही मन स्वच्छंदता में विचर लेती हूँ वो ले आते जब नये भावों को मित्र बना मैं वात्सल्य से उन्हें अङ्गीकार कर लेती हूँ अक्षि पटल पर चलते नवचित्रों के नीचे मैं लिखकर अपना नाम अमर कर लेती हूँ ✍-राजकुमारी सभी रचनाकारों को समर्पित🙏 * #मैंसौभाग्यशालिनीहूँ #nojoto #Nojotohindi #quotes #kavita