Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं सौभाग्यशालिनी हूँ क्योंकि मैं भावों को शब्दों

मैं सौभाग्यशालिनी हूँ
क्योंकि मैं भावों को शब्दों के पर देती हूँ
नभ में उड़ा उन्हें नये अर्थों के घर देती हूँ
वो खिलखिलाते जब दूर तलक उड़ जाते
मैं मन ही मन स्वच्छंदता में विचर लेती हूँ
वो ले आते जब नये भावों को मित्र बना
मैं वात्सल्य से उन्हें अङ्गीकार कर लेती हूँ
अक्षि पटल पर चलते नवचित्रों के नीचे
मैं लिखकर अपना नाम अमर कर लेती हूँ

✍-राजकुमारी सभी रचनाकारों को समर्पित🙏
*
#मैंसौभाग्यशालिनीहूँ
#nojoto
#Nojotohindi
#quotes
#kavita
मैं सौभाग्यशालिनी हूँ
क्योंकि मैं भावों को शब्दों के पर देती हूँ
नभ में उड़ा उन्हें नये अर्थों के घर देती हूँ
वो खिलखिलाते जब दूर तलक उड़ जाते
मैं मन ही मन स्वच्छंदता में विचर लेती हूँ
वो ले आते जब नये भावों को मित्र बना
मैं वात्सल्य से उन्हें अङ्गीकार कर लेती हूँ
अक्षि पटल पर चलते नवचित्रों के नीचे
मैं लिखकर अपना नाम अमर कर लेती हूँ

✍-राजकुमारी सभी रचनाकारों को समर्पित🙏
*
#मैंसौभाग्यशालिनीहूँ
#nojoto
#Nojotohindi
#quotes
#kavita
iamraajs73297

RAAJ

New Creator