Nojoto: Largest Storytelling Platform

उड़ने की ख्वाइश लिए एक परिंदा आगे बढ़ता रहा वो गिरता

उड़ने की ख्वाइश लिए एक परिंदा आगे बढ़ता रहा
वो गिरता रहा सम्भलता रहा और चलता रहा

घाव कई थे ज़ख्म बेहिसाब थे मगर वो चलता रहा
कुछ अपनों ने हाथ बढ़ाये है इस उम्मीद मे वो चलता रहा

जख्म गहरे होते गए और हौसले थक चुके थे
मे उड़ सकता हुँ, इस उम्मीद मे वो फिर भी आगे बढ़ता रहा
अपनी हिम्मत को ढाल बनाकर वो लडता रहा

थक चूका था शायद वो अपने जख्मो के दर्द से
पीछे मुड़कर देखा तो उसके अपने भी साथ छोड़ चले थे

काबिलियत थी उसमे उड़ने की और हिम्मत उसका साथी थी
मगर अपनों का साथ छूटता देख वो खुद से ही हार गया😔😑
                                             @अमन सिंह तोमर #Hate #dipressed #Jindagi 

#reading
उड़ने की ख्वाइश लिए एक परिंदा आगे बढ़ता रहा
वो गिरता रहा सम्भलता रहा और चलता रहा

घाव कई थे ज़ख्म बेहिसाब थे मगर वो चलता रहा
कुछ अपनों ने हाथ बढ़ाये है इस उम्मीद मे वो चलता रहा

जख्म गहरे होते गए और हौसले थक चुके थे
मे उड़ सकता हुँ, इस उम्मीद मे वो फिर भी आगे बढ़ता रहा
अपनी हिम्मत को ढाल बनाकर वो लडता रहा

थक चूका था शायद वो अपने जख्मो के दर्द से
पीछे मुड़कर देखा तो उसके अपने भी साथ छोड़ चले थे

काबिलियत थी उसमे उड़ने की और हिम्मत उसका साथी थी
मगर अपनों का साथ छूटता देख वो खुद से ही हार गया😔😑
                                             @अमन सिंह तोमर #Hate #dipressed #Jindagi 

#reading
amantomar5592

@amantomar

New Creator