Nojoto: Largest Storytelling Platform

उगादि है आज, जब खिलते हैं फूल नीम पर, जब कैरि

    उगादि है आज,

जब खिलते हैं फूल नीम पर,
जब कैरियां झूलती है पेड़ों पर,
शीतल पवन, कभी गर्माहट धूप की,
आती है तब उगादि।

षडरुचों से भरी चटनी,
सिखाती है,
सुख और दुख को,
एक समान लेना,
न ही कभी गुरुर दिखाना,
और ना कभी हिम्मत हार जाना।

     #उगादी #bestyqhindiquotes #yqdidi #stayhome 
खट्टा, मीठा, कड़वा, तीखी, नमकीन व कच्चे फल का स्वाद- इन ६ स्वादों से बनती है यह चटनी।
    उगादि है आज,

जब खिलते हैं फूल नीम पर,
जब कैरियां झूलती है पेड़ों पर,
शीतल पवन, कभी गर्माहट धूप की,
आती है तब उगादि।

षडरुचों से भरी चटनी,
सिखाती है,
सुख और दुख को,
एक समान लेना,
न ही कभी गुरुर दिखाना,
और ना कभी हिम्मत हार जाना।

     #उगादी #bestyqhindiquotes #yqdidi #stayhome 
खट्टा, मीठा, कड़वा, तीखी, नमकीन व कच्चे फल का स्वाद- इन ६ स्वादों से बनती है यह चटनी।
sitalakshmi6065

Sita Prasad

Bronze Star
Gold Subscribed
Growing Creator