Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत अच्छा लिखते हो तुम,कुछ और भी लिखो मुझे कब तक

बहुत अच्छा लिखते हो तुम,कुछ और 
भी लिखो मुझे कब तक लिखते रहोगे.......?
हुनर है तो जमाने को अपना हुनर दिखाओ.....
मेरी यादों में उलझ कर कुछ हासिल ना कर पाओगे........
फक्र हो मां पापा को तुम पर तुम कुछ 
ऐसा नाम कमाओ.......
वो जाने जाए तुम्हारे नाम से,ऐसी 
अपनी एक अलग पहचान बनाओ.......
तुम्हारे पद चिन्हों पर चलना चाहे जमाना,
ऐसी तुम मिसाल बनाओ.......
मेरी यादों में खो कर खुद को अंधेरे 
में गुम करने की मुझको वजह न बनाओ.......
गर की है कभी भी जरा सी भी 
मोहब्बत मुझसे तो,सुनो या तो 
भूल जाओ या अपने आगे बढ़ने 
की मुझे प्रेरणा बनाओ.....

@-Chanchal Chaturvedi #फक्र #Chanchal_mann #Hindi #nojoto #poem #shabdanchal 

#meridiary
बहुत अच्छा लिखते हो तुम,कुछ और 
भी लिखो मुझे कब तक लिखते रहोगे.......?
हुनर है तो जमाने को अपना हुनर दिखाओ.....
मेरी यादों में उलझ कर कुछ हासिल ना कर पाओगे........
फक्र हो मां पापा को तुम पर तुम कुछ 
ऐसा नाम कमाओ.......
वो जाने जाए तुम्हारे नाम से,ऐसी 
अपनी एक अलग पहचान बनाओ.......
तुम्हारे पद चिन्हों पर चलना चाहे जमाना,
ऐसी तुम मिसाल बनाओ.......
मेरी यादों में खो कर खुद को अंधेरे 
में गुम करने की मुझको वजह न बनाओ.......
गर की है कभी भी जरा सी भी 
मोहब्बत मुझसे तो,सुनो या तो 
भूल जाओ या अपने आगे बढ़ने 
की मुझे प्रेरणा बनाओ.....

@-Chanchal Chaturvedi #फक्र #Chanchal_mann #Hindi #nojoto #poem #shabdanchal 

#meridiary