बुरा मत देखो,बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो बुरा मत देखो.......... सब बुरा नजर आता है हंगरी के एक प्रोफेसर जॉर्ज गवर्नर ने 1960 में कल्टीवेशन थ्योरी दी थी के मुताबिक नकारात्मक टीवी कार्यक्रम दिलों दिमाग पर असर डालते हैं लोगों का व्यवहार बदलने लगता है ऐसे लोग मीन वर्ल्ड सिंड्रोम के शिकार हो जाते हैं और उन्हें दुख षड्यंत्र आदि ज्यादा दिखता है. 😊😊 बुरा मत सुनो.......व्यवहार पर विपरीत असर कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोध के मुताबिक बुरे विचार मानसिक व्यवहार को प्रभावित करते हैं इस से परहेज करें हॉवर्ड बिजनेस रिव्यू के मुताबिक सुनने की क्षमता पेशेवर व्यवहार के लिए भी जरूरी है लेकिन गैर सिद्धांत विचारों से दूरी बनानी पड़ेगी यह सेहत पर असर डालते हैं बुरा मत बोलो.......कड़वी बोल अवसाद लाते हैं इम्यूनिटी घटआते हैं जब लोग नकारात्मक बात करते हैं तो मानसिक प्रक्रिया ए प्रभावित होती है रियो डी जेनेरियो स्थित संघीय विश्वविद्यालय के शोध के मुताबिक इससे और साथ बढ़ता है गुस्सा कड़वे बोल व अन्य उच्च विचारों से फेफड़े तेजी से सांस भरने लगते हैं इम्यूनिटी घटती है इवाजारू बुरा न बोलने वाला, मिजारू बुरा ना देखने वाला, कीकाजारू बुरा ना सुनने वाला...... #गाँधी जयंती.... ©MALLIKA #gandhijayanti #gandhijayanti 2021#2 october #nojoto#nojotonews सत्य dhyan mira