Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सुनो! जिस रोज़ तुम वापिस आओगे। तुमसे बहुत सा

White सुनो!

जिस रोज़ तुम वापिस आओगे।
तुमसे बहुत सारा लड़ूँगी। 

उस हर बात के लिए जो तुम बिन कहे चले गए। 
उस हर पल के लिए जो तुम्हारे बिन बीता। 

उस हर एहसास के लिए जिसमें तुम साथ तो मगर पास न थे।  
उस हर अश्क़ के लिए जो तुम्हारे लिए बहे। 

उस हर डर के लिए जो तुम्हे खो देने का हुआ...
उस हर फ़िकर के लिए जो तुम्हारी ख़बर न मिलने पर हुई। 

उस हर ज़िकर के लिए जिसमें तुम शामिल थे ही नही।
उस हर रात के लिए जो तुम्हारे बिन गुज़री।

उस हर दिन के लिए जो बिना तुम्हारी आवाज़ सुने शुरू हुई।
तुम अब आ जाओ न,मुझे बस तुमसे लड़ना है..
ये हक़ भी तो तुमने ही दिया है

©Rooh_Lost_Soul #love_shayari #nojoto #nojotohindi #RoohLostSoul #roohaaniyat🌼
White सुनो!

जिस रोज़ तुम वापिस आओगे।
तुमसे बहुत सारा लड़ूँगी। 

उस हर बात के लिए जो तुम बिन कहे चले गए। 
उस हर पल के लिए जो तुम्हारे बिन बीता। 

उस हर एहसास के लिए जिसमें तुम साथ तो मगर पास न थे।  
उस हर अश्क़ के लिए जो तुम्हारे लिए बहे। 

उस हर डर के लिए जो तुम्हे खो देने का हुआ...
उस हर फ़िकर के लिए जो तुम्हारी ख़बर न मिलने पर हुई। 

उस हर ज़िकर के लिए जिसमें तुम शामिल थे ही नही।
उस हर रात के लिए जो तुम्हारे बिन गुज़री।

उस हर दिन के लिए जो बिना तुम्हारी आवाज़ सुने शुरू हुई।
तुम अब आ जाओ न,मुझे बस तुमसे लड़ना है..
ये हक़ भी तो तुमने ही दिया है

©Rooh_Lost_Soul #love_shayari #nojoto #nojotohindi #RoohLostSoul #roohaaniyat🌼