Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाकी से आपको है ,अपेक्षा कृतज्ञता ,क्यों नहीं ?

खाकी से आपको है ,अपेक्षा 
कृतज्ञता ,क्यों नहीं ?

जुलूस हो,जलसा हो ; हो बाढ़ या त्रासदी
सर्वत्र मौजूद रहती है जो ,
उसका कोई वजूद ,क्यों नहीं ?

खाकी से आपको है अपेक्षा 
कृतज्ञता , क्यों नहीं ?

माना कर्तव्य है,  इसका,
निभाती है अभिमान इसका
सब कुछ तो कर लेती 
फिर समानता ,क्यों नहीं ?

खाकी से आपको है अपेक्षा 
कृतज्ञता क्यों नहीं ?

हाथ पैर  सब बांध दिए ; 
कानून के कच्चे धागों से
सबने चुप्पी साध ली इस पर
आप भी चुप हो अब बोलते ,क्यों नहीं ?

खाकी से आपको है ,अपेक्षा
कृतज्ञता ,क्यों नहीं ? 
          खाकी का दर्द
खाकी से आपको है ,अपेक्षा 
कृतज्ञता ,क्यों नहीं ?

जुलूस हो,जलसा हो ; हो बाढ़ या त्रासदी
सर्वत्र मौजूद रहती है जो ,
उसका कोई वजूद ,क्यों नहीं ?

खाकी से आपको है अपेक्षा 
कृतज्ञता , क्यों नहीं ?

माना कर्तव्य है,  इसका,
निभाती है अभिमान इसका
सब कुछ तो कर लेती 
फिर समानता ,क्यों नहीं ?

खाकी से आपको है अपेक्षा 
कृतज्ञता क्यों नहीं ?

हाथ पैर  सब बांध दिए ; 
कानून के कच्चे धागों से
सबने चुप्पी साध ली इस पर
आप भी चुप हो अब बोलते ,क्यों नहीं ?

खाकी से आपको है ,अपेक्षा
कृतज्ञता ,क्यों नहीं ? 
          खाकी का दर्द