जब दिल दे ही दिया किसी यार को तो क्या डरना उसके संसार से ! क्या महज़ रंग ही काफ़ी है एतवार -ए -दीदार को कहते हो कि बस आत्मा का प्रेमी हूँ मैं कि रंगों से क्या वास्ता मेरा !! फिर क्यों भगवा -भगवा का राग अलाप रहे !! कहते हो की आत्मा ही सर्वस्व है मेऱा फिर क्यों महज़ मज़हब से घबरा रहे !! जब दिल दे ही दिया किसी यार को तो क्या डरना उसके संसार से !! (दिल -ए -नादाँ ) जब दिल दे दिया किसीको तो उसपर क्या अधिकार !! जब किसी को जीवन दिया हो तो उसपर क्या अधिकार !! dedicated to "NRC "......... please think about it, please think about our nationalism, please think about brotherhood !!🙏🙏🙏 #yq#nozoto #insta #indianculture #love #freshthought#dosti #indian#fbbbbb