समाज में गलत करने के लिए हिम्मत की जरूरत नही है हर कोई कर लेगा गलत को रोकने के लिए हिम्मत की जरूरत है वह हर कोई नहीं कर सकता उसके लिए हिम्मत चाहिए उदाहरण,,किसी चौराहे पर लडकियों को छेड़ने वाले बहुत मिल जाएगें मगर रोकने की हिम्मत हर कोई नहीं दिखा सकता अगर हिम्मत होती तो हम सब की बहन बेटियां भी सेफ होती