Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रा मुझसे मिलने का वक़्त देना, जबसे वो चली गई है,

ज़रा मुझसे मिलने का वक़्त देना,
जबसे वो चली गई है, तन्हाईयों में रहने।

कितना भी दिल खो बैठा, उसके इंतज़ार में,
वो चली गई है दूर, छोडकर ये दरबार में।

तेरी यादों की छाया मुझ पे हमेशा रहेगी,
ये दर्द-ए-दिल अब भी मेरे दिल को सताता है।

कैसे कह दूँ तुझसे की बिना तेरे कैसे जिऊं,
तू चली गई है दुनिया से, पर तेरा ख्याल अब भी जिन्दा है।

©Cute girl #Jack&Rose 
#लव #रोमांटिक #viral