Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी तन्हाईमे,मेरी मुझसे बात हुई पहली बार किसीसे म

मेरी तन्हाईमे,मेरी मुझसे बात हुई
पहली बार किसीसे मुलाकात हुई।।
हैराँ हू ये कौन शक्सियत बसती है मुझमे,
कैसे और कितने सालोंसे बसती है मुझमे,
ये मै ही हु या है कोई और,या रब
या फिर मै ही बसा कोई और हु मुझमे,
कैसी मुझपे अनजानी बरसात हुई।।
ये खिंचती है खुशनूमाँ अकेलेपनमे मुझे,
फलक तक झूलते झूलेमे झुलाती है मुझे,
बीन थके,रंगीन मुस्कान लिए खेलती रही,
वो सुहावना बचपन याद दिलाती है मुझे,
बचपन गया,हँसी भी उसके साथ गई।।
कल फिर आनेका वादा करके वो दोस्त,
मुझे फिर अपने रास्तेपे छोड गया है,
मै कलकी राह देख रहा आँखे भीगी है,
धुँधला गया है वो,मेरे घरकी ओर,जो मोड गया है...
कल उसने फिरसे आने का वादा किया है
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #selfness#अंदरुनी शय