Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल के तूफानों को दिल में ही दबा देते हैं हर बड़े द

दिल के तूफानों को दिल में ही दबा देते हैं
हर बड़े दर्द को भी ज़र्रे में ही समा देते हैं।

आती तो होगी मेरे हाल-ए-दिल पे हंसी
हम यूँ ही तुम्हे सोचकर मुस्करा देते हैं।

मुझसे न पूछ अब क्या होगा तेरा 'गणेश'
ग़म-ए-ज़िन्दगी रोज़ आँसूओं में बहा देते हैं।

अंजाम-ए-मोहब्बत हमको मालूम है 
फ़िर भी ए ज़िंदगी आस लगाये बैठे हैं।

गर इश्क़ गुनाह है तो गुनेहगार हूँ मैं
शायद ईश्वर इसी गुनाह की सज़ा देते हैं।


 Just a congregation of random #thoughts on #yourquotes

#yqbaba #दिलकेअहसास
#collab #collabwithme
दिल के तूफानों को दिल में ही दबा देते हैं
हर बड़े दर्द को भी ज़र्रे में ही समा देते हैं।

आती तो होगी मेरे हाल-ए-दिल पे हंसी
हम यूँ ही तुम्हे सोचकर मुस्करा देते हैं।

मुझसे न पूछ अब क्या होगा तेरा 'गणेश'
ग़म-ए-ज़िन्दगी रोज़ आँसूओं में बहा देते हैं।

अंजाम-ए-मोहब्बत हमको मालूम है 
फ़िर भी ए ज़िंदगी आस लगाये बैठे हैं।

गर इश्क़ गुनाह है तो गुनेहगार हूँ मैं
शायद ईश्वर इसी गुनाह की सज़ा देते हैं।


 Just a congregation of random #thoughts on #yourquotes

#yqbaba #दिलकेअहसास
#collab #collabwithme