🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 🌻 बचपन का प्यार🌻 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 बचपन की लड़ाई में भी प्यार नज़र आता है जब मेरा मेहबूब रोते रोते मुस्काराता हैं ना जाने इतने इशारे होते है आंखों आंखों में पर हमारा नादान दिल कहाँ समझ पाता हैं आज कल उनकी यादों में दिल ज़ोर ज़ोर से धड़कता है मेरा बदन बिना मौसम बारिश के लिए तरसता हैं अक्सर अपने आईने में उनका अक्स देख कर मेरा जीवन का हर पल रोते रोते मुस्काराता हैं ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️ 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ©Sethi Ji 💘 मेरा इंतज़ार , तेरा इज़हार 💘 यकीन आ जाए हमारी मोहब्बत पर हमको बता देना अपने दिल की धड़कन आज हमको भी सुना देना ।।