Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं भी राधा हो जाऊंगी, तुम भी कान्हा बन जाना, सुनो

मैं भी राधा हो जाऊंगी,
तुम भी कान्हा बन जाना,
सुनो तुम भी मुझसे मिलने,
जमुना तट पे आ जाना,
भोर होते ही मुझको तुम,
आके दरस दिखा जाना,
बावरी में भी हो जाऊंगी,
शयाम तुम मेरे बन जाना,
सांवरी हूं मैं तेरी कान्हा,
तुम प्रीत की रीत निभा जाना,
मैं सब सुध बुध खो बैठूं कान्हा,
तुम गीता ज्ञान सीखा जाना
Abhishekism💕
(सांवरे का बावरा) मैं भी राधा हो जाऊंगी,
तुम भी कान्हा बन जाना,
सुनो तुम भी मुझसे मिलने,
जमुना तट पे आ जाना,
भोर होते ही मुझको तुम,
आके दरस दिखा जाना,
बावरी में भी हो जाऊंगी,
शयाम तुम मेरे बन जाना,
मैं भी राधा हो जाऊंगी,
तुम भी कान्हा बन जाना,
सुनो तुम भी मुझसे मिलने,
जमुना तट पे आ जाना,
भोर होते ही मुझको तुम,
आके दरस दिखा जाना,
बावरी में भी हो जाऊंगी,
शयाम तुम मेरे बन जाना,
सांवरी हूं मैं तेरी कान्हा,
तुम प्रीत की रीत निभा जाना,
मैं सब सुध बुध खो बैठूं कान्हा,
तुम गीता ज्ञान सीखा जाना
Abhishekism💕
(सांवरे का बावरा) मैं भी राधा हो जाऊंगी,
तुम भी कान्हा बन जाना,
सुनो तुम भी मुझसे मिलने,
जमुना तट पे आ जाना,
भोर होते ही मुझको तुम,
आके दरस दिखा जाना,
बावरी में भी हो जाऊंगी,
शयाम तुम मेरे बन जाना,