खुशियों की सौगात हैं बेटियाँ, जन्म से पहले ना छिनो उनसे उनकी जान है उनको भी हक कि बनाए वो अपनी पहचान नहीं मांगती है वो तुमसे हीरे-जेवरात चाहती हैं वो सिर्फ तुमसे तुम्हारा प्यार वो भी है बेटों की तरह ही कुदरत का उपहार फिर उनपर ही क्यों है पाबंदी हजार दो उन्हें आजादी की भरे वो भी उड़ान समस्या नहीं बनाओ उनको अपनी शान ©Amateur_Writer #amateur_writer #hindi_quotes #NationalGirlChildDay #Betiyanबेटियां