Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं हार गई थी सर्व जगत, प्राणों ने मेरा त्याग किया

मैं हार गई थी सर्व जगत,
प्राणों ने मेरा त्याग किया 
तो जाकर अपने सर्व पिता से 
मैंने आलाप- प्रतिवाद किया।

हे परमपिता, हे कृष्ण मेरे,
तुमको क्षण-क्षण माना मैंने,
सुख-दुख सारे अर्पण तुमको,
किस व्यथा में तुमने साथ दिया?

अंतर्यामी, है जग स्वामी,
क्यों दुख मेरा तुमने न बुझा?
तुमसे मृदुल है जनक पिता 
मेरे हेतु सब त्याग दिया!

"जिस जनक पिता ने सर्व लिटाया 
उसको ही ठुकराया तुमने 
भाग्यहीन की मदद न कोई "
मुझको तुमने अवाक किया। #krishna #parampita #yqdidi
मैं हार गई थी सर्व जगत,
प्राणों ने मेरा त्याग किया 
तो जाकर अपने सर्व पिता से 
मैंने आलाप- प्रतिवाद किया।

हे परमपिता, हे कृष्ण मेरे,
तुमको क्षण-क्षण माना मैंने,
सुख-दुख सारे अर्पण तुमको,
किस व्यथा में तुमने साथ दिया?

अंतर्यामी, है जग स्वामी,
क्यों दुख मेरा तुमने न बुझा?
तुमसे मृदुल है जनक पिता 
मेरे हेतु सब त्याग दिया!

"जिस जनक पिता ने सर्व लिटाया 
उसको ही ठुकराया तुमने 
भाग्यहीन की मदद न कोई "
मुझको तुमने अवाक किया। #krishna #parampita #yqdidi
amargupta4255

amar gupta

New Creator