Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत दिनों बाद सजनी को साजन का एक खत मिला, कोरे क

बहुत दिनों बाद सजनी को साजन का एक खत मिला, 
कोरे कागज पर प्रेम की स्याही से अक्षर-अक्षर प्यार लिखा,
प्राण प्रिय प्रियतम का खत पाकर सजनी खुशियों से झूम उठी, 
प्रात:सजनी सजकर सखियों के संग सावन के झूले झूलने चली,, 
इतरा-इतराकर सखियां सजनी से प्रेम पत्र में लिखे हाल पूछने लगी,
क्या-क्या लिखा है तेरे प्राण प्रिय ने प्रेम-पत्र में जरा हमको हालात बता, 
प्रेम से झूमती सजनी साजन का खत पढ़कर अपनी सखियों को सुनाती है,, 
साजन ने खुद को भोर मुझको शाम लिखा, 
खुद को आकाश और मुझको धरा लिखा, 
खुदको सूरज और मुझको पूनम का चांद लिखा, 
प्रिय मिलन की प्रेम बेला का इंतजार लिखा,
अक्षर-अक्षर प्यार लिखा और इक चुंबन को सौ-सौ बार लिखा, 
झुमके, कंगना, बिंदिया, गजरा और पायल की झंकार सुना,, 
मुझको कुसुम कली और घर आंगन का गुलजार लिखा, 
गंगा,जमुना ,सरस्वती की मुझको ऱसधार लिखा, 
अग्नि अस्त्र से नयन और ब्रह्मा अस्त्र सा यौवन लिखा, 
प्रिय खत में लिखा हर अक्षर
मुझको महकता गुलाब दिखा, 
नख से शिख तक मुझको अपना सोलह श्रृंगार लिखा, 
मुझ बिन कैसी है तू खत पढ़कर सजनी अपने भी हाल बता,
प्राण प्रिय तुम्हारे प्यार से महकते खत को मैंने सुर्ख अधरों से सौ बार चूमा, 
सिरहाने रखकर प्रेम पत्र को अश्क़ों की वर्षा से तकिया पूरी रात भीगा, 
लिखकर खत में तेरा नाम खत को मैंने सौ-सौर बार चूमा, 
मैंने खत में गीता और पावन कान्हा सा अपना प्यार लिखा, 
तेरे जज्ब़ातों से इस प्रेम पत्र को पाकर ये हृदय बारम्बार झूमा, 
मैंने लिखा तमाम हसीं पलों को जिसको हमने साथ जिया, 
प्रेम पत्र को मेंने एहसासों और अल्फ़ाजों से पिरोकर तेरा नाम गुमनाम रखा, 
तुमसे मिलन का हर पल मैने खास लिखा,
सोते-जागते, हंसते-मुस्कराते हर पल तेरा ख़्याल लिखा,
मन व्याकुल तुझसे मिलन को, ह्रदय में उमड़ते भावों का ज्वार लिखा, 
कब आओगे घर मेरे प्राण प्यारे अब तो वो वार बता।

--Vimla Choudhary 
7/2/2021

©vks Siyag #Love
#intejar 
#khat
#nojotohindi
#Nojotopoem
#IshqUnlimited 
#Vimla-Choudhary
❤❤😍🙉🙊🙈🤗
बहुत दिनों बाद सजनी को साजन का एक खत मिला, 
कोरे कागज पर प्रेम की स्याही से अक्षर-अक्षर प्यार लिखा,
प्राण प्रिय प्रियतम का खत पाकर सजनी खुशियों से झूम उठी, 
प्रात:सजनी सजकर सखियों के संग सावन के झूले झूलने चली,, 
इतरा-इतराकर सखियां सजनी से प्रेम पत्र में लिखे हाल पूछने लगी,
क्या-क्या लिखा है तेरे प्राण प्रिय ने प्रेम-पत्र में जरा हमको हालात बता, 
प्रेम से झूमती सजनी साजन का खत पढ़कर अपनी सखियों को सुनाती है,, 
साजन ने खुद को भोर मुझको शाम लिखा, 
खुद को आकाश और मुझको धरा लिखा, 
खुदको सूरज और मुझको पूनम का चांद लिखा, 
प्रिय मिलन की प्रेम बेला का इंतजार लिखा,
अक्षर-अक्षर प्यार लिखा और इक चुंबन को सौ-सौ बार लिखा, 
झुमके, कंगना, बिंदिया, गजरा और पायल की झंकार सुना,, 
मुझको कुसुम कली और घर आंगन का गुलजार लिखा, 
गंगा,जमुना ,सरस्वती की मुझको ऱसधार लिखा, 
अग्नि अस्त्र से नयन और ब्रह्मा अस्त्र सा यौवन लिखा, 
प्रिय खत में लिखा हर अक्षर
मुझको महकता गुलाब दिखा, 
नख से शिख तक मुझको अपना सोलह श्रृंगार लिखा, 
मुझ बिन कैसी है तू खत पढ़कर सजनी अपने भी हाल बता,
प्राण प्रिय तुम्हारे प्यार से महकते खत को मैंने सुर्ख अधरों से सौ बार चूमा, 
सिरहाने रखकर प्रेम पत्र को अश्क़ों की वर्षा से तकिया पूरी रात भीगा, 
लिखकर खत में तेरा नाम खत को मैंने सौ-सौर बार चूमा, 
मैंने खत में गीता और पावन कान्हा सा अपना प्यार लिखा, 
तेरे जज्ब़ातों से इस प्रेम पत्र को पाकर ये हृदय बारम्बार झूमा, 
मैंने लिखा तमाम हसीं पलों को जिसको हमने साथ जिया, 
प्रेम पत्र को मेंने एहसासों और अल्फ़ाजों से पिरोकर तेरा नाम गुमनाम रखा, 
तुमसे मिलन का हर पल मैने खास लिखा,
सोते-जागते, हंसते-मुस्कराते हर पल तेरा ख़्याल लिखा,
मन व्याकुल तुझसे मिलन को, ह्रदय में उमड़ते भावों का ज्वार लिखा, 
कब आओगे घर मेरे प्राण प्यारे अब तो वो वार बता।

--Vimla Choudhary 
7/2/2021

©vks Siyag #Love
#intejar 
#khat
#nojotohindi
#Nojotopoem
#IshqUnlimited 
#Vimla-Choudhary
❤❤😍🙉🙊🙈🤗
vkssiyag1555

vks Siyag

Silver Star
Growing Creator