Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोड़कर दुनिया के ग़म,मोहब्बत के कूचे में जा बैठे, अ

 छोड़कर दुनिया के ग़म,मोहब्बत के कूचे में जा बैठे,
अब तो तेरे ही सहारे हैं, इश्क़ का जो रोग लगा बैठे,

ये  शिकायतें  मेरी , बेसबब  तो   नही   हैं    तुझसे,
तेरी उल्फ़त  का असर है , जो  हम  नींदे  गवाँ बैठे,

बस इतनी तमन्ना है, ज़िन्दगी  तेरे   आग़ोश  में गुजरे,
तेरे  दिल में  जब  ठिकाना है, तो फ़िर और कहाँ बैठे,

हर  साँस  से  मेरी , अब तो तेरा ही नाम निकलता है,
आज जब दिल पे बन आई ,हाल-ए-दिल तुमको सुना बैठे,

जब से  दिल  लगाया  है हमनें , हम तो दिल से हारे हैं,
मोहब्बत ऐसे की है कि इश्क़ में कर ख़ुद को फ़ना बैठे।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #हमतोदिलसेहारे