#जलियांवाला_कांड.. इतिहास के पन्नो में दर्ज़ एक काला दिन 😔🙏
कुछ तारीखें भारत के इतिहास में कभी नहीं भूली जा सकती। 13 अप्रैल 1919 को एक ऐसा ही दिन था जिस दिन वैसाखी के पर्व पर पंजाब में अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश ब्रिगेडियर जनरल रेजीनाल्ड डायर द्वारा किए गए निहत्थे मासूमों के हत्याकांड से केवल ब्रिटिश औपनिवेशिक राज्य की बर्बरता का ही परिचय नहीं मिला बल्कि इसने भारत की इतिहास की धारा को ही बदल दिया ।इस घटना ने हम भारतीय को एकजुट होने का एहसास करवाया और आजादी की ओर एक कदम साथ मिलकर आगे बढ़ना सिखाया। 🙏🙏 #पौराणिककथा