'तुम'जानते हो....... कल मुझसे जिंदगी पूछ ही बैठी,, कि, तुझे कौन है पसंद,कौन तेरा है....... मैंने कहा सुन ए-जिंदगी......... सावन की वो बारिश, एक अधूरी ख्वाईंश, फ़िजा में बिखरा रंग, झंकृत करता हुआ मृदंग, मेरा गीत और ग़ज़ल,, मेरा अल्फ़ाज अविचल,, मेरे जीवन की आशा,, मेरे मन की अभिलाषा,, मेरी कविता की रूबाई, मेरे ख़्यालों की परछाई, मेरे ख्वा़बों का संसार,, मेरे निबंधों का उपसंहार, मेरा अनकहा जज़्बात, मेरा अनसुलझा सवालात, मेरी चांदनी सी रात,, मेरी अनकही सी बात, मेरी अपूर्ण सी डायरी,, मेरी अच्छी सी शायरी, और सबसे खास,,, इस तहरीर का पहला लफ्ज़!! -Vimla Choudhary 16-03-2022 ©vks Siyag #hamtum #IshqUnlimited #EkAdhuriKahani #lovepoetry #Zindagani #nojotohindi #Feeling💞 #vkssiyag #VimlaChoudhary