मोदी 6 भाई बहन के बावजूद #प्रधानमंत्री पद तक पहुंचा योगी 7 भाई बहन होने के बावजूद #मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा आडवाणी 8 भाई बहन के बावजूद उप #प्रधानमन्त्री पद तक पहुंचा विश्व #हिन्दू परिषद वाले तोगाड़िया के 9 भाई बहन हैं लेकिन इनके अनुसार देश में #आबादी बढ़ाने का मुख्य ज़िम्मेदार एक #विशेष समुदाय है टैक्स 135 करोड़ जनता से चाहिए , वोट 135 करोड़ जनता से चाहिए लेकिन चुनावों से ऐन पहले #जनता को सुविधाएं देने में नाकाम ये #मूर्ख लोग अब जनसंख्या को विकास में रोड़ा बताकर जनसंख्या #नियंत्रण का ड्रामा रच रहे हैं ? 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 ©Vijay Vidrohi #OneSeason