टेलीविजन एक बुद्धू बक्सा नहीं ज्ञान देना का चौथा आधार स्तम्भ है । जो हमें एक दूसरे प्रांतों , देशों की सांस्कृतिक , राजनीतिक , सामाजिक , आर्थिक पहलुओं से रुबरु करवाता है । बच्चों को जापानी कार्टून से परिचित करवाता है । जो हजार मीलों का सफर नहीं तय कर सकते वहां की शैलियों से अवगत कराता है । इसलिए हमें महान वैज्ञानिक " जे एल बेयर्ड " का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने इसको अस्तित्व दिया । #yostowrimo में आज कहानी आपके टीवी की। सारी दुनिया इसे बुद्धू बक्सा कहती है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है। इस कहानी का मुख्य पात्र टीवी है। जो आपसे बातें कर रहा है और आपको बता रहा है कि वो कैसे आपको बुद्धू बनाता है। #बुद्धूबक्सा #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi