Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर ज़िन्दगी के अंतिम छोर पर एक दरवाज़ा मौत है.. मौत

हर ज़िन्दगी के अंतिम छोर पर
एक दरवाज़ा मौत है..
मौत के परे क्या
इसकी है अनिभिज्ञता
फिर भी मौत का ख़ौफ है..
नरक की आशंका
स्वर्ग की इच्छा
ओर-छोर की डोर है..
मोक्ष का रोशनदान भी है
कहीं आध्यात्म की ऊंची दीवार पर..

कभी दरवाज़े के उस पार
किसी अपने से
मिल पाने की आस भी,
फिर क्या मौत, 
क्या स्वर्ग
और क्या मोक्ष ! #मौत #मोक्ष #स्वर्ग #स्वर्ग_नर्क #जिन्द़गी #yqdidi
हर ज़िन्दगी के अंतिम छोर पर
एक दरवाज़ा मौत है..
मौत के परे क्या
इसकी है अनिभिज्ञता
फिर भी मौत का ख़ौफ है..
नरक की आशंका
स्वर्ग की इच्छा
ओर-छोर की डोर है..
मोक्ष का रोशनदान भी है
कहीं आध्यात्म की ऊंची दीवार पर..

कभी दरवाज़े के उस पार
किसी अपने से
मिल पाने की आस भी,
फिर क्या मौत, 
क्या स्वर्ग
और क्या मोक्ष ! #मौत #मोक्ष #स्वर्ग #स्वर्ग_नर्क #जिन्द़गी #yqdidi
vibhakatare3699

Vibha Katare

New Creator