Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे प्यारे फ़ोन, ट्रिन ट्रिन घंटी बजी, हेल्लो तुमन

मेरे प्यारे फ़ोन, ट्रिन ट्रिन घंटी बजी,
हेल्लो तुमने सिखाया,
मिटाई है तुमने दूरियां,
अनबन भी तुम करवाते,
जोड़ दिया टूटे रिश्तों को,
बिछड़ों से तुम बात करातें,
बड़ाई है तुमने नजदीकियां,
जोड़ दिए तुमने रिश्ते कितने,
सुख दुख की तुम बात करातें,
अजनबियों से भी बात हो करातें,
कभी खुशखबरी की घंटी बजती,
कभी शोक संदेश की खबर आती,
प्यारे टेलीफोन ने जोड़ रखा है अपनों से, #मेरे प्यारे टेलीफोन#
मेरे प्यारे फ़ोन, ट्रिन ट्रिन घंटी बजी,
हेल्लो तुमने सिखाया,
मिटाई है तुमने दूरियां,
अनबन भी तुम करवाते,
जोड़ दिया टूटे रिश्तों को,
बिछड़ों से तुम बात करातें,
बड़ाई है तुमने नजदीकियां,
जोड़ दिए तुमने रिश्ते कितने,
सुख दुख की तुम बात करातें,
अजनबियों से भी बात हो करातें,
कभी खुशखबरी की घंटी बजती,
कभी शोक संदेश की खबर आती,
प्यारे टेलीफोन ने जोड़ रखा है अपनों से, #मेरे प्यारे टेलीफोन#
jagdishprasadlod3535

J P Lodhi.

Silver Star
Growing Creator
streak icon126