ख़ुलासा अपनी मोहब्बत का, हम इस तरहा कर जाएंगे। लेकर उनका नाम लबों से, एक दिन हम मर जाएंगे। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़ुलासा" "KHulasa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है विस्तृत, व्याख्या, वर्णन एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है explanation, summary. अब तक आप अपनी रचनाओं में विस्तृत, वर्णन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़ुलासा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये है ख़ुलासा-ए-इल्म-ए-क़लंदरी कि हयात ख़दंग-ए-जस्ता है लेकिन कमाँ से दूर नहीं