Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह इश्क की, हैं बेताबियाँ जो दिल में हैं, आ के मेर

यह इश्क की, हैं बेताबियाँ
जो दिल में हैं, आ के मेरे बसीं
इक नज़र, जब मैंने देखा तुझे
तो फिर, भुला ना पाए, तुम्हें हम कभी
   चाहत तेरी, में है ऐसी कशिश
   आँखों में तस्वीर तेरी, मेरे है आ बसी
   यह पहला प्यार, तू है मेरा यही
   किसी और को ना, फिर चाहा कभी
   🎶 यह इश्क की, हैं बेताबियाँ 🎶
             🎸🎶🎶🎶🎸
आग लग जाएगी, अगर बारिश भी हुई
यूँ दहकने लगी हैं, यह जो साँसें मेरी
तूने पिघला के यूँ, मेरे इस, तन मन को यूँ
घुल जाने की, ख़ुद में, जो मुझको, इज़ाज़त है दी
   मैं भी तो, महकने लगी हूँ, तेरी बाँहों में साजन
   मेरे होंठों पे, जब से, तेरे होंठों ने, जो दस्तक है दी
   यह मदहोशीयॉं, यह खामोशीयाँ, मुझे जीने ना दें
   लगा के गले, जब से, तूने मुझ से, ये शरारत है की
   🎶 यह इश्क की, हैं बेताबियाँ 🎶
            🎸🎶🎶🎶🎸
अब बहक जाने दो, यूँ महक जाने दो, ओ मेरे हमनशीं
दूरियाँ बढ़ जाएँगी, साँसें रुक जाएँगी, अगर तू ना मिली
ये बेकरारी, बढ़ जाने दो, साँसों से ये साँसें, मिल जाने दो
इश्क की, ये अब हदें, मिलने को हमें, ना रोक पाएँ कभी
   टूट कर मैं तेरी, बाँहों में, देख कैसे, अब बिखरने हूँ लगी
   इन हदों की अब, कोई परवाह नहीं, तुझमें सिमटने हूँ लगी
   तू भी समा जा, मुझ में, सागर में जैसे, समा जाऍं लहरें सभी
   लौट के ना आऍं, इन किनारों पे, सागर की, फिर हम कभी
   🎶 यह इश्क की, हैं बेताबियाँ 🎶 Pic : Designed by me 🙆🏻‍♂️😛🙈
Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻‍♂️
#anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #yqshayari #ishq #betaabiyan
यह इश्क की, हैं बेताबियाँ
जो दिल में हैं, आ के मेरे बसीं
इक नज़र, जब मैंने देखा तुझे
तो फिर, भुला ना पाए, तुम्हें हम कभी
   चाहत तेरी, में है ऐसी कशिश
   आँखों में तस्वीर तेरी, मेरे है आ बसी
   यह पहला प्यार, तू है मेरा यही
   किसी और को ना, फिर चाहा कभी
   🎶 यह इश्क की, हैं बेताबियाँ 🎶
             🎸🎶🎶🎶🎸
आग लग जाएगी, अगर बारिश भी हुई
यूँ दहकने लगी हैं, यह जो साँसें मेरी
तूने पिघला के यूँ, मेरे इस, तन मन को यूँ
घुल जाने की, ख़ुद में, जो मुझको, इज़ाज़त है दी
   मैं भी तो, महकने लगी हूँ, तेरी बाँहों में साजन
   मेरे होंठों पे, जब से, तेरे होंठों ने, जो दस्तक है दी
   यह मदहोशीयॉं, यह खामोशीयाँ, मुझे जीने ना दें
   लगा के गले, जब से, तूने मुझ से, ये शरारत है की
   🎶 यह इश्क की, हैं बेताबियाँ 🎶
            🎸🎶🎶🎶🎸
अब बहक जाने दो, यूँ महक जाने दो, ओ मेरे हमनशीं
दूरियाँ बढ़ जाएँगी, साँसें रुक जाएँगी, अगर तू ना मिली
ये बेकरारी, बढ़ जाने दो, साँसों से ये साँसें, मिल जाने दो
इश्क की, ये अब हदें, मिलने को हमें, ना रोक पाएँ कभी
   टूट कर मैं तेरी, बाँहों में, देख कैसे, अब बिखरने हूँ लगी
   इन हदों की अब, कोई परवाह नहीं, तुझमें सिमटने हूँ लगी
   तू भी समा जा, मुझ में, सागर में जैसे, समा जाऍं लहरें सभी
   लौट के ना आऍं, इन किनारों पे, सागर की, फिर हम कभी
   🎶 यह इश्क की, हैं बेताबियाँ 🎶 Pic : Designed by me 🙆🏻‍♂️😛🙈
Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻‍♂️
#anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #yqshayari #ishq #betaabiyan
sunilmadaan7788

SUNIL MADAAN

New Creator