Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैद कर लिया खुद को उसने कमरे की चार दिवारी में जो

कैद कर लिया खुद को उसने
कमरे की चार दिवारी में

जो मैहर में चहका करती थी
घर की हर गलियारी में

जीने की फिर एक वजह
खोजी थी अपनी बिटिया में

किए बंद फिर आँशू सारे 
उसने काजल की डिबिया में

मुस्कान का उसने पहना चोला
गम को डाला झोली में

हो गई शामिल बिटिया के संग
उसकी हर अटखेली में

©Aakanksha Baghel
  #MainAurMaa #meri_zindagi #meri_beti