Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat हंस कर भी देख लिया रोंकर कर भी देख लिया पाकर कर भी देख लिया खोकर कर भी देख लिया परख कर भी देख लिया इस्तेमाल होकर भी देख लिया फ़लसफ़ा ज़िन्दगी का इतना सच्चाईं से परे है ज़माना अकेले रहने वालों के दिल टूटां नहीं करते बुजदिलों की कोशिश हम पर वार नहीं करती। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती बेजोड़ नमूना पेश करती ज़िन्दगी की कहानी है हम उनमें से है जिसमें ज़ख़्मो से भरी जवानी है किश्तों में लिखी एक और कहानी है मोहब्बत की नहीं एक मां ने लिखी अपने लहूं की निशानी है। #We_are_all_broken #womenrespect #Nojoto #Trustmyself #Hardworkwins #women #respect #aurat Written by Harshita ✍️✍️ #Jazzbaat हंस कर भी देख लिया रोंकर कर भी देख लिया पाकर कर भी देख लिया खोकर कर भी देख लिया