White भाई बहन के रिश्ते का यदि मोल समझ में आए अनमोल रतन दोनों एक दूजे के कहने से रह जाए लडते लडते लाड दिखाते ये घर घर दिख जाते आधुनिकता की आंधी झेलकर ये रिश्ता कायम है भाई अगर छाया का वृक्ष तो बहन उसकी साख है बंधन भाई बहन का अब भी उतना ही पाक है।। ©Shilpa Yadav #mybrother#MyBrotherIsMySuperhero AnoopPandy #Bhai_Dooj #Dedicatedtomybrother#nojotohindi#nojotoenglish#mybrother#shilpayadavpoetry