आदत बिगड़ दी है तुमने मेरी के अब तुमसे दूर रह कर नींद भी, धोखा दे जाती है और तुम कहते हो कि, "बस कुछ दिनों की तो बात है..!" अब कैसे कहूं कि, मुझे रोज़ अपने हाथों पर सुलाना, नींद में तेरा मेरे बदन को छूना, आहिस्ता–आहिस्ता मेरे करीब आना और कभी–कभी, यूंही मुझे देखते रहना भी मेरी एक आदत बन गई हैं..।। ©kritu मेरी आदत बन गई है..! #couples #my❤️ #Love #L♥️ve #Nojotoshayeri✍️M शायरी लव रोमांटिक