कभी-कभी अभी भी ख़्वाब देखती हूं टूटे हुए टुकड़ों को आज भी जोड़ने की कोशिश करती हूं अपने ही ख्यालों में तुझसे हज़ार बातें करती हूं यादें, ख़्वाब,एहसास, जज़्बात, ख्वाहिशें सब हर रोज़ समेटने की कोशिश करती हूं जानती हूं ख़्वाब बस ख़्वाब होते है पर क्या करूं मैं तो अभी भी कभी-कभी हर रोज़ तन्हाई में ढेरों ख़्वाब देखती हूं @deepali dp #Heart #mojzamiracle #deepalidp #rahaterooh #hindishayari #jashnerekhta #shattereddreams