स्त्री यदि बहन है तो प्यार का दर्पण है || स्त्री यदि पत्नी है तो खुद का समर्पण है | स्त्री अगर भाभी है तो भावना का भंडार है || मामी मौसी बुआ है तो स्नेह का सत्कार है || स्त्री यदि काकी है तो कर्तव्य की साधना है || स्त्री अगर साथी है तो सुख की शतत संभावना है || और अंतिम पंक्ति...... स्त्री यदि "माँ" है तो साक्षात "परमात्मा है ।।। सभी "स्त्री को सम्मान करे" चाहे वह मां, बहन, पत्नी या बेटी वह अपनी हो या दूसरो की ही क्यू न हो।। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ! @ शिवम् शर्मा तरियानी शिवहर बिहार ©Rudra Sharma #RDX #rdxrudra #RDXRPS #RDXरॉयलपैंथरशिवम् #womensday