मां की ममता से ही दुनिया ने , प्रेम का रंग सीखा है, तेरे जसबातों के आगे, दुनिया का रंग फीका है , तू चलता चल पद राहों पर, जीवन का यही तरीका है । दुनिया की सब बातें तो, तेरे मुंह का मुसिका है, छोड़ दे उस ज्ञान को , जो तूने धोखेबाजो से सीखा है, चलता चलता पद राहों पर, जीवन का यही तरीका है। छोटे-बड़े का भेद न कर , जीवन का यही सलीका है, इस दुनिया से अलग-थलग , बन्ना तुझे मसीहा है , तू चलता चल पद राहों पर, जीवन का यही तरीका है।। #mamta #rahein #yqdidi #yqbaba #yqhindi #aakankshatiwari