Nojoto: Largest Storytelling Platform

White *मसअले न हो तो मसाइल का हल क्या है, दम अशआर

White *मसअले न हो तो मसाइल का हल क्या है, 
दम अशआर में न हो तो,फिर गजल क्या है/१

हमारे*लहजे में*बेरूखी तो न थी,अब बेवजह,
आपके मन में,फिर ये हलचल क्या है//२

वो अपनी हरकतों से*आलमअश्कार हो तो गए,
अब होने को आज क्या,फिर कल क्या है//३

सोचिए एक उम्र ही तो*बसर करनी है सबको,
अब देखना  *अबद क्या है,फिर*अजल क्या है//

कौन है,जो*मुत्तासिर नही होता*तर्क_ताल्लुक से,
कौन समझेगा,फिर ये लगावट दरअसल क्या है//५

"शमा"को तो,मुखोटो में नजर आ गई,अब कई*जीस्त,
गर ये गुनाह नही,तो फिर वो*अदल क्या है//६
#shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #GoodMorning *मसअले न हो तो मसाइल का हल क्या है, दम अशआर में न हो तो,फिर गजल क्या है/१
*समस्या

हमारे*लहजे में*बेरूखी तो न थी,अब बेवजह,
आपके मन में,फिर ये हलचल क्या है//२
*संवाद*Rudely

वो अपनी हरकतों से*आलम

#GoodMorning *मसअले न हो तो मसाइल का हल क्या है, दम अशआर में न हो तो,फिर गजल क्या है/१ *समस्या हमारे*लहजे में*बेरूखी तो न थी,अब बेवजह, आपके मन में,फिर ये हलचल क्या है//२ *संवाद*Rudely वो अपनी हरकतों से*आलम #Live #Like #writersofindia #poetsofindia #shamawritesBebaak

603 Views