आओ स्वागत करें नूतन नवीन वर्ष का चेहरे पर लेकर मुस्कान आँखों में भरकर विश्वास स्वागत करें चलो हम जीवन के नये चरण का पिछला सब पीछे छोड़कर नये संग नया आगाज़ करें आओ स्वागत करें हम नूतन नवीन वर्ष का दुःखदायी जो कुछ रहा टाटा बाय-बाय उसे कहकर चलो आगे भविष्य को देखें जीवन में बेहतर का निर्माण करें मन को पीड़ा जो भी मिली उसको गहरी निद्रा देकर हम फिर से नव स्वप्नों का बसेरा करें आओ फिर से नयी राह चलें हम नूतन नवीन वर्ष का स्वागत करें हम आशा,उत्साह से आगाज़ करें हम चलो फिर से साहस बटोर हम नव जीवन का नया अध्याय लिखें हम आओ नववर्ष का स्वागत करें हम! 🌹 वक़्त की चाल है अजब... #mनिर्झरा 01/01/2021 2/365 #वक़्तकीचाल #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #writingresolution #365days365quotes