माँ का सुहाना आँचल याद आता है । हर मुसीबत से जिसने बचाया वो बड़ो का आशीर्वाद याद आता है, हर बुराई से बचाने वाली वी माँ की दुआएं याद आती है ।। इस धूप के सफ़र में, जब दूर दूर तक कोई पेड़ न ही साया हो, ऐसे में एक चीज़ बहुत याद आती है?.... जहां दवा का असर न हुआ वहाँ जिस का साथ था वो माँ की दुआ याद आती है ।। #sumitpandey #thesptales