Nojoto: Largest Storytelling Platform

निर्भया काण्ड,इंसाफ (०३/०३/२०२०) सत्य सम

निर्भया काण्ड,इंसाफ (०३/०३/२०२०)         

सत्य समय अवश्य लेता है,किन्तु इंसाफ करता है
पापियों के पाप का घड़ा है न,धीरे -धीरे भरता है
माँ अष्टभुजा ने , अष्टवर्ष लगाए अवश्य
क्योंकि ईश्वर क्रोध में, दण्ड नहीं, प्रत्यक्ष संघार करता है।
न अग्नि, न दफन,वो कुटिल,शमन के ही हकदार थे अब
कुटिलता नज़रों के सामने नाची होगी तब
रूह काँपी अवश्य होगी,वो भीषण बर्बरता के गुनाहगारों की
काल का साया ,आया सामने होगा जब।

©virutha sahaj
  #झलक