प्रेम में बड़ी शक्ति है...अच्छा खासा स्वाभिमानी व्यक्तित्व भी प्रेम-पात्र के समक्ष बेबस,लाचार हो जाता है...सोच-समझ पर पर्दा चढ़ा देता है प्रेम...पता ही नहीं चलता,कब,किसके इशारे पर जाने-अनजाने कठपुतली से ऐसे नाचने लगते हैं कि ज्ञात ही नहीं होता कि कब स्व पर अभिमान की भावना को तिलांजलि देकर प्रेम की भीख माँगने लग जाते है....और भूल जाते हैं...भीख में मिली वस्तु कभी अपनी नहीं होती.... 🌹 #mनिर्झरा 23/01/2021 89/365 #प्रेम_पर_चिंतन #प्रेम #yqlove #yqfeelings #yqdidi