Nojoto: Largest Storytelling Platform

नवबंर का महीना और सर्द ये हवाएं तेरा हौले से मुस्क

नवबंर का महीना
और सर्द ये हवाएं
तेरा हौले से मुस्कुराना
और दूरियों की ये सजाएं

शोला बनकर सुलग रहा हूं
यादों में अब मैं तेरी
तू मुझमें जल रही है
कैसे आग ये बुझाएं

ना वो कुछ कह सके थे
ना हम कुछ कह सके हैं
अभी अजनबी ही हम हैं
और ख़ामोश हैं फिज़ाएं

जाने किस राह चल पड़ा है
दिल भी हमारा देखो
बेख़बर हैं वो हमसे
हाल-ए-दिल किसे सुनाएं...
©abhishek trehan

 #november #आग #दूरियाँ #lovestory #manawoawaratha #yqbaba #yqaestheticthoughts #yqdidi
नवबंर का महीना
और सर्द ये हवाएं
तेरा हौले से मुस्कुराना
और दूरियों की ये सजाएं

शोला बनकर सुलग रहा हूं
यादों में अब मैं तेरी
तू मुझमें जल रही है
कैसे आग ये बुझाएं

ना वो कुछ कह सके थे
ना हम कुछ कह सके हैं
अभी अजनबी ही हम हैं
और ख़ामोश हैं फिज़ाएं

जाने किस राह चल पड़ा है
दिल भी हमारा देखो
बेख़बर हैं वो हमसे
हाल-ए-दिल किसे सुनाएं...
©abhishek trehan

 #november #आग #दूरियाँ #lovestory #manawoawaratha #yqbaba #yqaestheticthoughts #yqdidi