चाय दो तरह की होती है- एक चरित्रहीन और एक चरित्रवान! चरित्रहीन चाय चीनी मिट्टी के कप मे दी जाती है जो ना जाने कितने के अधरों को छूती हैं, जबकि चरित्रवान चाय मिट्टी के कुल्हड़ मे दी जाती है जो सिर्फ एक के अधरों को छूती है और फिर मिट्टी मे मिल कर खत्म हो जाती है! ©Akhil G. #Thinking #Love #romance #chai_love #chai #safar #Hindi #Sex #Couple Jyoti Sah