Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी आसान ~कठिन विधा योग *********************

 
 मेरी आसान ~कठिन विधा योग 
***************************
 जिस समय गीता उपदेश दे रहा था।
    अर्जुन को अलौकिक रथ पर उस समयकाल 
    महाभारत युद्ध में=बुद्धि=मन=आत्मा=अहंकार
    नियमित रूप से 23 तत्व को समझना आसान था।
    अब कलयुग में यही योग कठिन हो गया है=
     मन= अहंकार =बुद्धि = आत्मा
    को समझना आपको कोटि युगों के समय के 
    सामान हो गया है।
     इसलिए समस्त सृष्टि को स्थापित करने वाला भी हुं।
      संहार और पालन पोषण करने वाला भी हूं।
      हजारों में कोई भी प्राप्ति को यत्न करता है।
      उन तत्वों से जानने वालों लिए मैं सुलभ हो पाता हूं।
      जिससे वो तत्व  ज्ञान को प्राप्त होता  है।
      यह कथन आपके सम्मुख सिद्ध कर रहा है।
      हे समस्त पृथ्वी वासियों मैं ही काल हूं।
      मैं ही महाकाल हुं और मैं ही समस्त लोकों
      नष्ट करने वाला भी हूं और पुनः प्रयास से
      इस पृथ्वी मेरे भक्तों का प्रलय काल में
       एक संसार में सहारा भी देना वाला मैं ही हूं।
  यह मेरी वाणी श्री गीता जी गुप्त रहस्य पंद्रहवें श्लोक का ।

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks 
#worldbestfriendday 
#New  धर्मेंद्र कुमार शर्मा परवाज़ हाज़िर ........ masung Chaudhary hemlata sankpal   ।।।जिदंगी एक राख की ढेरी  बहुत जल्द फना होने की कगार पर ।। अलविदा Aslam  Mr, Shivam Rai (official bhaiii) Ranjit Kumar Ramesh(RS) राजस्थानी(छोटा शायर) #Veparwa_Fakir... वंदना ....  Kamalakanta Jena (KK) AMIT KUMAR life creation Sunita Pathania Durga Banwasi Shiwakoti Ashutosh Mishra