Nojoto: Largest Storytelling Platform

नवरात्रि में तीसरा दिन माता चंद्रघंटा जो माता दुर्

नवरात्रि में तीसरा दिन माता चंद्रघंटा
जो माता दुर्गा का रुप हैं कहा जाता है
कि महागौरी ने भगवान शिव से शादी के
पश्चात आधे चांद सेअपने माथे का श्रृंगार
करना शुरू कर दिया था. जिसके कारण
उन्हें देवी चंद्रघंटा के रूप में जाना जाने लगा
मां को सफेद कमल और पीले गुलाब की माला
तथा केसर की खीर और दूध से बनी मिठाई
का भोग लगाना चाहिए।पंचामृत, चीनी व मिश्री
भी मां कोअर्पित करनी चाहिए

©R.S.Meghwal
  #Chandrghanta #Mata  #durga  #mahagauri  #Started  #Making  #forehead  #MakeUp  #Marriage  #because