Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं दिख जाऊ तुम्हें तुम्हारी तरफ आते हुए, तो मेरे

मैं दिख जाऊ तुम्हें तुम्हारी तरफ आते हुए,
तो मेरे लिए कुछ पल तुम रुक जाओगे क्या?
वो जो बात बात पे हम एक दूसरे से झगड़ते थे,
उस झगड़े की फिर से दोहराओगे क्या?
वो जो देर रात तक हम बातें करते थे,
उस वक्त को फिर से लाओगे क्या?
वो जो मेरे ऑफलाइन होने पर मुझे मैसेज करके बुलाते थे,
फिर से वैसे ही बुलाओगे क्या?
वो जो उदास रहने पर मेरे कोशिश करते थे मुझे हंसाने की,
फिर से वैसे ही हंसाओगे क्या?
वो जो मेरी गलतियां बता कर मुझे समझाते थे,
फिर से वैसे ही समझाओगे क्या?
वो जो अपने साथ किसी लड़की का नाम लेके मुझे चिढ़ाते थे,
फिर से वैसे ही चिढ़ाओगे क्या?
अगर मैं दिख जाऊ तुम्हारी तरफ आते हुए,
तो क्या तुम भी मेरी तरफ आओगे क्या?

                ...✍️

Neha Kashyap #Waiting_Someone #alonegirl
मैं दिख जाऊ तुम्हें तुम्हारी तरफ आते हुए,
तो मेरे लिए कुछ पल तुम रुक जाओगे क्या?
वो जो बात बात पे हम एक दूसरे से झगड़ते थे,
उस झगड़े की फिर से दोहराओगे क्या?
वो जो देर रात तक हम बातें करते थे,
उस वक्त को फिर से लाओगे क्या?
वो जो मेरे ऑफलाइन होने पर मुझे मैसेज करके बुलाते थे,
फिर से वैसे ही बुलाओगे क्या?
वो जो उदास रहने पर मेरे कोशिश करते थे मुझे हंसाने की,
फिर से वैसे ही हंसाओगे क्या?
वो जो मेरी गलतियां बता कर मुझे समझाते थे,
फिर से वैसे ही समझाओगे क्या?
वो जो अपने साथ किसी लड़की का नाम लेके मुझे चिढ़ाते थे,
फिर से वैसे ही चिढ़ाओगे क्या?
अगर मैं दिख जाऊ तुम्हारी तरफ आते हुए,
तो क्या तुम भी मेरी तरफ आओगे क्या?

                ...✍️

Neha Kashyap #Waiting_Someone #alonegirl
shreyapatel2763

Neha Kashyap

New Creator