अबके सावन मेरे जीवन में भी बहार लाया मिल गया वो मुझे जिसका ही ख़याल आया। पूरी होती हैं मन से माँगी मुरादें, बात सच है इस बात पर....पहली बार.... एतबार आया। गुनगुना रहे हैं भँवरें कलियों पर निखार आया महका है समाँ, बारिश ने इश्क़ का इत्र उड़ाया खिल गई हर कली, चमन भी खिलखिलाया सामने पाकर उन्हें मेरे दिल को क़रार आया। ♥️ Challenge-652 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।